जल निकासी न होने पर ग्रामीणों व भाकियू ने बी.डी.पी.ओ. कार्यालय पर किया प्रदर्शन

7/20/2019 11:05:42 AM

बाबैन (राजेश): बाबैन-शाहाबाद रोड पर मस्जिद के नजदीक सैनी कालोनी से पानी की निकासी न होने को लेकर ग्रामीणों व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया।  कालोनीवासी महिन्द्र सैनी, रफीक, सत्तार अहमद, अशोक कुमार, नीशू, प्रमोद व भाकियू के ब्लाक प्रधान लाल सिंह, बलकार सिंह, कृष्ण कलाल माजरा, जय सिंह, जयकुमार, जीवन दास, धर्मपाल, नत्था सिंह, गुरदयाल सिंह, माया राम, प्रवेश कुमार का कहना था कि कई दिन से प्रशासन को पानी की निकासी करवाने बारे अवगत करवाने के बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। 

पानी की निकासी न होने पर जहां कालोनीवासी परेशान हैं, वहीं कालोनी में गंदा पानी जमा होने पर बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। बी.डी.पी.ओ. राजन सिंगला के मौके पर न होने के कारण सचिव गंगानंद ने समझाने का प्रयास किया लेकिन कालोनीवासी व भाकियू के पदाधिकारी नहीं माने और धरना-प्रदर्शन जारी रहा। कुछ देर बाद नायब तहसीलदार अमित वर्मा व कार्यवाहक सरपंच सूर्या सैनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वाटर पम्प लगाकर जल्द ही पानी की निकासी करवाई जाएगी। उसके बाद लोग व भाकियू पदाधिकारी शांत हुए। सूर्या ने कहा कि बाबैन में कई जगहों पर पानी की निकासी की समस्या आई है। ग्राम पंचायत द्वारा पानी की निकासी करवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। मस्जिद के आसपास व सैनी कालोनी में वाटर पम्प लगाकर पानी की निकासी करवाई जाएगी।

Isha