महिला कबड्डी नर्सरी बाबैन में सुविधाओं के अभाव में मैडल पाने से वंचित है टीम

8/12/2019 3:02:25 PM

बाबैन (रामकुमार): बाबैन में 1 साल से चल रही महिला कबड्डी नर्सरी सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ती नजर आ रही है। नर्सरी में संसाधनों के अभाव में तैयारी कर रही खिलाडिय़ों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। नर्सरी में सुविधाएं न मिलने के बावजूद यहां की टीम जिले में गोल्ड मैडल जीतने के अलावा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुकी है। यहां की महिला कबड्डी टीम सुविधाओं की कमी के चलते कई बार मैडल जीतने से वंचित रह गई है। 

कोच रोशनी देवी का कहना है कि इस क्षेत्र की लड़कियों में कबड्डी खेलने के लिए प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन यहां संसाधनों का अभाव है। यदि सरकार या ग्राम पंचायत लड़कियों को कबड्डी खेलने के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध करवा दे तो बाबैन की महिला कबड्डी टीम राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल जीतने की क्षमता रखती है। वे कई बार कबड्डी खेलने वाली लड़कियों को आवश्यक सामान उपलब्ध करवाने के लिए सरकार एवं पंचायत से गुहार लगा चुकी हैं लेकिन न तो सरकार सुनती है और न ग्राम पंचायत। उन्होंने सरकार से मांग की कि बाबैन की महिला कबड्डी नर्सरी के लिए आवश्यक खेल संसाधन जुटाए जाएं।

Shivam