शपथ पत्र को अटैस्ट करवाने पहुंचे युवा

6/19/2019 12:52:44 PM

कुरुक्षेत्र(विनोद): तहसील ई दिशा केंद्र में बेरोजगार युवक-युवतियां शपथ पत्र को अटैस्ट करवाने के लिए पहुंचे। एफिडैविट तैयार करवाने आए युवा कुसुम, राजेश, मयंक ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा घोषित नौकरियों के लिए सरकार ने इस बात का प्रावधान रखा है कि जिस घर में किसी भी व्यक्ति को नौकरी नहीं है, उस घर के आवेदक को नौकरियों की परीक्षाओं में 5 प्रतिशत अंक बोनस के रूप में मिलेंगे। यही वजह है कि आज खंड थानेसर तथा अन्य भागों से युवक व युवतियां शपथ पत्र को नंबरदार से शिनाख्त करवाने तथा तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार से अटैस्ट कराने के लिए आए हैं।

kamal