थेहड़ से 11 मकान और करवाए खाली

11/26/2017 2:47:30 PM

सिरसा(कौशिक):थेहड़ को खाली करवाने की दूसरे चरण की प्रक्रिया शनिवार को भी जारी रही। पुरातत्व विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी सुबह-सवेरे ही थेहड़ पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि 11 मकान खाली करवाए गए हैं। दूसरे चरण के तहत 109 मकान खानी करवाए जा चुके हैं। लोग वाहनों में सामान लादकर हाऊसिंग बोर्ड के फ्लैट्स में ले जा रहे हैं। मकान खाली करने वाले परिवारों को हाऊसिंग बोर्ड के बने फ्लैट्स में शिफ्ट किया जा रहा है। जब तक पंचायती राज विभाग की ओर से कंगनपुर गांव की अढ़ाई एकड़ व बेगू गांव की 4 एकड़ जमीन नगर परिषद के हवाले नहीं कर दी जाती, तब तक थेहड़वासियों को इन फ्लैट्स में ही रहना पड़ेगा।

गौरतलब है कि थेहड़ को पुरातत्व धरोहर मानते हुए इस पर रह रहे लोगों को खाली करवाने के आदेश दिए गए हैं। थेहड़ को 3 चरणों में खाली करवाया जाएगा। प्रथम चरण में 44 मकानों को पूर्व में ही खाली करवा दिया गया था। हालांकि शुरूआती दौर में कुछ लोगों ने मकान खाली करने का विरोध किया था। बाद में प्रभावित परिवारों को न्यू हाऊसिंग बोर्ड के फ्लैट्स में शिफ्ट करने का भरोसा दिया गया। यहां तक कि उनके पुनर्वास की उचित व्यवस्था करने की बात प्रशासन की ओर से की गई है। अब दूसरे चरण में 160 मकान खाली करवाए जाएंगे। अनुमानित शनिवार को 11 मकान खाली करवाए जाने हैं।