2018 के प्रथम दिन जिले के थानों में 12 मामले दर्ज

1/3/2018 3:07:39 PM

फतेहाबाद(ब्यूरो):वर्ष 2018 के प्रथम दिन जिले के 8 विभिन्न थानों में से 6 विभिन्न थानों में कुल 12 मामले दर्ज किए गए। नए वर्ष के प्रथम दिन जहां रतिया व भट्टू थाना में 3-3 मामले दर्ज हुए, वहीं जाखल व भूना थानों में एक भी एफ .आई.आर. दर्ज नहीं हुई। जानकारी अनुसार भट्टू थाने में दर्ज पहली एफ .आई.आर. आम्र्स एक्ट के तहत, सिटी टोहाना में दर्ज पहली एफ .आई.आर. गैम्बङ्क्षलग एक्ट की, रतिया थाने में दर्ज पहली एफ . एक्साइज एक्ट की, सदर फतेहाबाद में दर्ज पहली एफ .आई.आर. सड़क दुर्घटना व आम्र्स एक्ट की, सदर टोहाना में दर्ज पहली एफ आई.आर. चोरी की तथा शहर थाना फतेहाबाद में दर्ज पहली एफ .आई.आर. गैम्बलिंग एक्ट की दर्ज की गई। 

इन लोगों ने पाया एफ .आई.आर. में पहला स्थान
जिले के 6 विभिन्न थानों में दर्ज पहली एफ .आई.आर. में आरोपी के तौर पर 6 लोगों ने पहला स्थान पाया। भट्टू थाने में दर्ज पहली एफ .आई.आर. के अनुसार अार्म्स एक्ट के तहत विक्रम निवासी नाढोडी को गिरफ्तार किया गया। सिटी टोहाना थाने में दर्ज पहली एफ .आई.आर. के अनुसार गैम्बलिंग एक्ट के तहत रामधारी निवासी राज नगर टोहाना को काबू किया गया। रतिया थाने में दर्ज पहली एफ .आई.आर. के अनुसार मलकीत उर्फ  सोनू निवासी ढाणी खूनन को एक्साइज एक्ट के तहत हिरासत में लिया। इसी प्रकार सदर फतेहाबाद में दर्ज पहली एफ .आई.आर. में लखबीर सिंह निवासी मिराना व बाज सिंह निवासी खूनन को अार्म्स एक्ट व सड़क दुर्घटना के आरोप में दबोचा गया। शहर थाना फतेहाबाद में दर्ज पहली एफ .आई.आर. में अर्जुन निवासी अशोक नगर फतेहाबाद को गैम्बलिंग एक्ट के तहत पकड़ा गया। वहीं, सदर टोहना थाना में पहली एफ .आई.आर. सतबीर कुमार निवासी आजाद नगर टोहाना की शिकायत पर चोर के खिलाफ  दर्ज की गई।