30 हजार रुपए में करवा रहे थे भ्रूण लिंग जांच, 3 लोग गिरफ्तार

1/21/2018 11:44:25 AM

सिरसा(ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग व गुप्तचर विभाग ने सर्कुलर रोड पर एक अल्ट्रासाऊंड सेंटर में छापेमारी कर लिंग जांच करवाते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके पर दी राशि को भी बरामद किया है। जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग व गुप्तचर विभाग की टीम ने फर्जी ग्राहक तैयार किया। दोपहर बाद फर्जी ग्राहक उक्त तीनों लोगों से मिला। उसके बाद 35 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। लिंग जांच करवाने के नाम उक्त लोगों ने पहले 30 हजार रुपए ले लिए और अल्ट्रासाऊंड करवाने के लिए सर्कुलर रोड स्थित एक अल्ट्रासाऊंड सेंटर पर ले गए। 

वहां लेकर गर्भवती महिला का चिकित्सक ने अल्ट्रासाऊंड कर दिया और उसके बाद उक्त तीनों ने महिला को लड़का होने की पुष्टि की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ अल्ट्रासाऊंड सेंटर में छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से 3 लोगों को काबू किया। पूछताछ में उसकी पहचान लखविंद्र पुत्र जोगेंद्र निवासी वार्ड-8 रानियां, कुलविंद्र पुत्र सतपाल निवासी गिंदड़ा व सुखदेव पुत्र जग्गा निवासी वार्ड-7 रानियां के रूप में हुई। टीम ने भू्रण लिंग जांच करवाने के नाम पर लिए गए 30 हजार रुपए भी मौके से बरामद किए।

मौके से 3 लोगों को पकड़ा
वहीं डिप्टी सिविल सर्जन राजेश चौधरी ने कहा कि मौके से 3 लोगों का पकड़ा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।