50 ग्राम स्मैक सहित युवक काबू, जी.आर.पी. ने चैकिंग अभियान

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 01:22 PM (IST)

पानीपत(ब्यूरो):शुक्रवार को जी.आर.पी. की टीम ने स्टेशन परिसर पर चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म न. 3 से एक युवक को 50 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। जी.आर.पी. ने युवक से गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना नाम श्याम सिंह पुत्र बालू सिंह गांव कुंडीखेड़ा, जिला झालावाड़ राजस्थान बताया। जी.आर.पी. ने युवक के एन.डी.पी.एस. एक्ट-21 के तहत मामला दर्ज युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी देते हुए जी.आर.पी. थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि वह टीम के साथ जिसमें ए.एस.आई. कृष्ण कुमार, बलवान सिंह, राजकुमार, मनदीप स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाए हुए थे। स्टेशन के प्लेटफार्म न.3 पर सुपरफास्ट गाड़ी से एक युवक पुलिस को देखकर पीछे की ओर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक का पीछा कर उससे पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास स्मैक बरामद हुई। स्मैक का जब वजन किया गया तो वह 50 ग्राम निकली। स्मैक रखने के आरोप में युवक पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static