काॅलेज प्रशासन की चेतावनी, 6 दिन तक गैरहाजिर विद्यार्थी होंगे बाहर

1/16/2018 2:19:08 PM

रतिया(ब्यूरो):खालसा त्रिशताब्दी राजकीय महाविद्यालय के उन विद्यार्थियों के लिए बुरी खबर है जो लगातार महाविद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग के नियमानुसार जो विद्यार्थी लगातार 6 दिन या एक महीने में 14 दिन अनुपस्थित रहते हैं, उनके नाम महाविद्यालय से काट दिए जाएंगे। प्राचार्य डा. विकास आनन्द ने बताया कि चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में दूसरे चौथे तथा छठे समैस्टर के लिए कक्षाएं 6 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं परंतु कुछ विद्यार्थी महाविद्यालय से लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं।

यदि यह विद्यार्थी लगातार 6 दिन या एक माह में 14 दिन तक किसी एक कक्षा से या महाविद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं तो शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार उनका नाम महाविद्यालय से काट दिया जाएगा, इसलिए महाविद्यालय के विद्यार्थी जल्द से जल्द नियमित रूप से कक्षाएं लगाना प्रारम्भ करें ताकि उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े।