चालक टैस्ट में 60 उम्मीदवार हुए आऊट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 11:32 AM (IST)

रेवाड़ी(वधवा):रोडवेज के रेवाड़ी चालक भर्ती केंद्र को चालक टैस्ट के लिए मिले 60 उम्मीदवार टैस्ट के पहले कदम पर ही आऊट हो गए। बाकी बचे 20 में से 6 ने टैस्ट की सभी बाधाओं को पार कर लिया तथा 8 अभी भी रैड जोन में बने हुए थे। गतदिवस को समाचार लिखे जाने तक वर्कशॉप में चालक टैस्ट की प्रक्रिया जारी थी तथा देर शाम तक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि अभी तक रैड जोन में बचे बाकी 8 उम्मीदवारों में से कितने इससे पार जाते हैं तथा कितने बाहर होते हैं। गौरतलब है कि हरियाणा रोडवेज में चालक पद के लिए आवेदन करने वालों को रिटन टैस्ट पास करने के बाद चालक टैस्ट पास करने के लिए रेवाड़ी सहित कई जिलों में टैस्ट केंद्र बनाए गए थे। रेवाड़ी वर्कशॉप में बनाए गए टैस्ट सैंटर के लिए 60 उम्मीदवार अलाट हुए थे। सोमवार को पहले दिन टैस्ट प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण इसे मंगलवार तक बढ़ा दिया था। समाचार लिखे जाने तक बाकी बचे 8 उम्मीदवारों का टैस्ट जारी था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static