शराब पीकर हुड़दंग मचाते 9 आरोपी काबू

1/20/2018 4:02:16 PM

कैथल(ब्यूरो): शराब पीकर हुड़दंग मचाते हुए जनशांति भंग करने तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी के आरोप में पुलिस द्वारा 9 आरोपियों को काबू किया गया है, जिनके खिलाफ 7 मामले दर्ज किए गए हैं। एस.पी. आस्था मोदी के आदेशानुसार असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के चलते इस प्रकार के तत्वों में खलबली मची हुई है। 

पुलिस पी.आर.ओ. ने बताया कि चौकी संगतपुरा पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक रामकुमार व हैड कांस्टेबल सुरेंद्र की टीम द्वारा दोपहर के समय गश्त दौरान बाबा लदाना क्षेत्र से इसी गांव निवासी दीपक को सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन के आरोप में काबू किया गया। इसी उपरोक्त टीम द्वारा डस्ट गश्त दौरान नहर पुल बाबालदाना के नजदीक से आरोपी कृष्णलाल निवासी बाबालदाना को तथा सदर पुलिस के ए.एस.आई. किताब सिंह व एच.सी. जगदीश चंद्र की टीम द्वारा शाम के समय पाडला क्षेत्र से इसी गांव निवासी सतीश उर्फ शीशु व सोनू को काबू किया गया।

प्रवक्ता ने बताया थाना तितरम पुलिस के ए.एस.आई. वजीर सिंह द्वारा शाम के समय प्यौदा गेट प्यौदा से सेगा निवासी पवन को तथा हवलदार नरेश कुमार द्वारा रिलायंस पैट्रोल पम्प प्यौदा के नजदीक से आरोपी बलराज निवासी सेगा को सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन के आरोप में काबू किया गया। इस कड़ी दौरान थाना गुहला पुलिस के हैड कांस्टेबल जयभगवान व एच.सी. हिम्मत सिंह की टीम द्वारा रात्रिकालीन गश्त दौरान करीब पौने 10 बजे दुसेरपुर से पटियाला (पंजाब) निवासी गरविंद्र सिंह को काबू किया गया है। 
 

राजौंद पुलिस के सब-इंस्पैक्टर रामफल व हैड कांस्टेबल रामपाल की टीम द्वारा सायंकालीन गश्त दौरान जींद रोड से बराहखुर्द जिला जींद निवासी अनिल व राजौंद निवासी अजमेर उर्फ बोबलु को शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में काबू करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया पुलिस द्वारा निरंतर गश्त दौरान की जा रही कार्रवाई के चलते इस प्रकार के असामाजिक तत्वों में खलबली मची हुई है।