नोट डबल करने का झांसा देकर पैसे ठगने वाली महिला गिरफ्तार

1/21/2018 2:31:24 PM

रतिया(ब्यूरो): करीब 2 माह पहले शहर के वार्ड-6 में नोट डबल करने के मामले को लेकर फरार हुई महिला को स्थानीय पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार हुई रमनदीप कौर उर्फ नीतू निवासी दिल्ली को आज अदालत में पेश किया जाएगा और अन्य सहयोगियों के अलावा नकदी बरामद को लेकर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 23 नवम्बर 2017 को वार्ड-6 निवासी संगीता रानी ने शिकायत में बताया था कि कुछ दिनों पूर्व उनके मोहल्ले में अपने आप को दिल्ली का निवासी बताने वाली एक महिला नीतू रानी किराए पर मकान लेकर रहने लगी थी उसके साथ भानु नाम का युवक भी था।

 महिला व उसके साथी ने मोहल्ले में मेल जोल बढ़ाना शुरू कर दिया और साथ ही महिलाओं से रुपए तथा अन्य सामान का लेन-देन भी शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि नीतू रानी ने मोहल्ले की महिलाओं को विश्वास दिलाया कि अगर वह उन्हें कुछ रुपए दे तो वह सप्ताह में उनके रुपए दोगुने कर वापस कर देगी। नीतू की बातों में आकर मोहल्ले की दर्जनों महिलाओं ने 1 लाख 30 हजार रुपए की रकम उसे और उसके साथी को सौंप दिए, लेकिन जब कुछ दिनों बाद वह अपने पैसे मांगने नीतू के पास गई तो उन्हें पता चला कि वह और उसका साथी रातों-रात घर छोड़कर फरार हो गए हैं