चिंतन से सामूहिक निर्णय लेना भाजपा की परम्परा : धनखड़

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 02:19 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी):हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि चिंतन से सामूहिक निर्णय लेना भाजपा की परम्परा रही है। भाजपा द्वारा 15 से 17 दिसम्बर तक हिमाचल प्रदेश के परवाणु में आयोजित सरकार के चिंतन शिविर को लेकर धनखड़ यहां कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में धनखड़ ने कहा कि चिंतन से विपक्ष की चिंता होना स्वाभाविक है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा किसानों की आय बढ़ाने के लिए अपनी ही रिपोर्ट 10 वर्षों तक लागू करवा नहीं सके। अब जब भाजपा किसानों की आय बढ़ाने की ओर बढ़ रही है तो विपक्ष को तकलीफ हो रही है।

आलू, गोभी, प्याज, टमाटर की न्यूनतम समर्थन मूल्य की दरें की जाएंगी निर्धारितधनखड़ ने कहा कि पहली जनवरी, 2018 से आलू, गोभी, प्याज, टमाटर की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य की दरें निर्धारित करने की ओर मंथन चल रहा है। वर्ष 2022 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के विजन को साकार करने की ओर हरियाणा निश्चित रूप से आगे बढ़ रहा है और 3 दिन के चिंतन शिविर से नए सकारात्मक सुझाव प्राप्त होंगे। राहुल गांधी के कांगे्रस अध्यक्ष चुने जाने के बारे हुड्डा द्वारा कांग्रेस में बदलाव होने के बारे पूछे जाने पर धनखड़ ने कहा कि बदलाव के सपने देखना हुड्डा की सही बात हो सकती है राहुल गांधी उपाध्यक्ष के रूप में भी मुखिया की स्थिति में थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static