नियमों की अनदेखी करने वालों पर रेलवे पुलिस ने कसा शिकंजा, काटे चालान

12/14/2017 1:58:51 PM

बहादुरगढ़(ब्यूरो):नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर लगाम कसने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर पर विशेष अभियान चलाया। थाना प्रबंधक राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में उप-निरीक्षण मंजीत कुमार व मुख्य सिपाही राजेश के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों की टीम ने नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों के चालान काटे। साथ में रेलवे परिसर में खड़े रहने वाले वाहनों के कागजात भी जांचे। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कम्प रहा। पार्किंग एरिया में खड़े न करके स्टेशन के मुख्य गेट के सामने खड़ा कर चलते बने जिससे आने जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानी हुई। गेट के सामने अव्यवस्थित वाहन देखकर राजकीय रेलवे पुलिस ने उनके चालान काटने की कार्रवाई अमल में लाई।

यही नहीं रेलवे पूछताछ केंद्र से भी अनाऊंस किया जाता रहा कि कोई भी वाहन नियमों की अनदेखी न करे। नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा न करे। मगर उसके बावजूद भी कई वाहन चालकों ने मनमानी की। पुलिस की मौजूदगी में वाहन खड़े करने लगे जिस पर पुलिस ने उचित कार्रवाई करते वाहनों के कागजात जांचे। साथ में जिन के पास पूरे दस्तावेज नहीं थे और नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़े किए हुए थे उनके चालान काटे गए। जी.आर.पी. थाना प्रबंधक राजेंद्र कुमार का कहना था कि पुलिस की ओर से यह कार्रवाई समय समय पर जारी रहती है जो भी वाहन चालक नियमों की अनदेखी करता हुआ पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। स्टेशन परिसर में नो पार्किंग को लेकर पहले ही चेतावनी बोर्ड भी लगे हुए मगर उसके बाद भी लोग मनमानी करते है ऐसे में पुलिस को कार्रवाई के लिए कदम उठाने पड़ते है।