बिना अनुमति प्लाट काटने के आरोप में मामला दर्ज

1/17/2018 3:06:54 PM

कैथल(ब्यूरो):जिला टाऊन प्लानर की अनुमति के बिना जमीन का रिहायशी व कमर्शियल प्लाटों में विभाजित करने का मामला सामने आया है। पूंडरी पुलिस ने जिला टाऊन प्लानर की शिकायत पर 2 मामलों में एक महिला व एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पहले मामले में जिला टाऊन प्लानर अनुभव पटवारी पूंडरी में गांव बरसाना निवासी महिला ममता रानी ने 2 कनाल 13 मरले जमीन को रिहायशी व कमॢशयल प्लाटों में विभाजित कर दिया

जिसके लिए उन्होंने विभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली। दूसरे मामले में जिला टाऊन प्लानर अनुभव पटवारी ने बताया कि पूंडरी निवासी कप्तान ने 2 कनाल 15 मरले जमीन पर रिहायशी व कमर्शियल प्लॉट काट दिए। जिसके लिए उसने विभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली है। सब इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस ने जिला टाऊन प्लानर की शिकायत पर 2 मामलों में एक महिला ममता रानी व पूंडरी निवासी कप्तान सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामलेे की जांच कर रही है।