चेन स्नैचर काबू, छीनी गई चेन भी बरामद

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 12:45 PM (IST)

जींद(का.प्र.):नरवाना की इंदिरा नगर कालोनी के एक घर के मेन गेट की घंटी बजाकर रास्ता पूछने के बहाने गेट पर पहुंची महिला के गले से सोने की चेन झपटने वाले इंदिरा कालोनीवासी संजय को सी.आई.ए. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कालोनी से ही काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने की चेन भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसने 7 अक्तूबर को नरवाना के हनुमान नगर में एक मकान से एक महिला के गले से सोने की चेन झपटने और 20 अक्तूबर को नरवाना के ही बीरबल नगर में इसी प्रकार की दूसरी वारदात को अंजाम देने का काम किया था। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।

एस.एस.पी. डा. अरुण सिंह के अनुसार सी.आई.ए. इंचार्ज सुरेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि नरवाना की इंदिरा कालोनी का संजय चोरी की सोने की चेन को किसी के पास बेचने के लिए जा रहा है। अगर मौका रहते कार्रवाई की जाए तो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है। सूचना मिलते ही सब-इंस्पैक्टर जयबीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने इंदिरा कालोनी पहुंचकर संजय को चेन सहित काबू कर लिया। सब-इंस्पैक्टर जयबीर सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में माना कि उसने नरवाना के हनुमान नगर और बीरबल नगर में अपने साथी मंदीप के साथ चेन झपटने की 2 वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी संजय का एक साथी नरवाना की मोर पत्ती का मंदीप उर्फ निपप्ड़ भी है। पुलिस उसे भी जल्द ही काबू कर सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static