अस्पताल में आप्रेशन करवाने आई महिला की मौत, बवाल

12/20/2017 1:48:06 PM

सिरसा(ब्यूरो):धार्मिक संस्था के एक अस्पताल में महिला को इंजैक्शन लगाने के बाद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। महिला की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा कर दिया। मृतका के परिजनों ने सिटी थाना में एक शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। राजस्थान के गांव खसवाना निवासी 55 वर्षीय चावली देवी की आंखों की रोशनी कम हो गई थी। परिवार के लोग उन्हें आज सायं शहर की धार्मिक संस्था के अस्पताल में आप्रेशन के लिए लेकर आए। यहां आने के बाद आप्रेशन से पहले जैसे ही चावली की आंखों की पलक में इंजैक्शन लगाया गया तो उनकी सांसें एकदम से रुकने लगी। हालात बिगड़ते देख अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें डबवाली रोड स्थित एक अन्य निजी अस्पताल में ले जाने की बात कही।

अस्पताल की ही एम्बुलैंस में चावली को दूसरे निजी अस्पताल भेजा गया। मगर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका के परिजनों ने जब अस्पताल जाकर चिकित्सक व अन्य स्टाफ सदस्यों से मौत का कारण के बारे में पूछा तो वे अभद्र व्यवहार करने लगे और अस्पताल से निकल जाने को कहा। परिजनों ने इस संबंध में शहर थाना में एक शिकायत दी और अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। धार्मिक संस्था में बने अस्पताल के मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि अस्पताल में महिला आप्रेशन करवाने के लिए आई थी। उम्र ज्यादा थी इसलिए परिजनों को उसका शूगर व अन्य टैस्ट के लिए बोला गया था। इसके बाद परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल में लेकर गए हैं, जहां उसकी मौत हुई है। उनके अस्पताल में महिला की मौत नहीं हुई और परिजन जो आरोप लगा रहे हैं वो निराधार हैं।