जिला पुलिस में फेरबदल, 7 थाना प्रभारी बदले

1/6/2018 12:50:27 PM

रोहतक(ब्यूरो):एस.पी. पंकज नैन ने शुक्रवार को जिला पुलिस में फेरबदल करते हुए 7 पुलिस थानों के प्रभारियों को बदलते हुए 9 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अपने नए नियुक्त स्थान पर रिपोर्ट करने बारे आदेश दिए हैं।पुलिस लाइन स्थित ट्रैफिक चालान शाखा प्रभारी उप.नि. नीरज को थाना आर्यनगर का प्रभारी नियुक्त किया है। थाना आर्यनगर प्रभारी उप.नि. नरेश को प्रभारी थाना सिविल लाइन के पद पर तैनात किया है। थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार को प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी के पद पर तैनात किया है। 

थाना पुरानी सब्जी मंडी प्रभारी निरीक्षक सुनीता को महिला थाना का प्रभारी नियुक्त किया है। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक गरिमा को थाना पी.जी.आई.एम.एस. का प्रभारी नियुक्त किया। थाना पी.जी.आई.एम.एस. प्रभारी उप.नि. राकेश को थाना लाखनमाजरा का प्रभारी नियुक्त किया है। थाना लाखनमाजरा प्रभारी निरीक्षक राकेश को पुलिस लाइन में तैनात किया गया है तथा ट्रैफिक चालान शाखा का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जिला निरीक्षक के पद पर तैनात निरीक्षक जितेन्द्र को थाना यातायात (बाहरी) का प्रभारी नियुक्त किया है। थाना यातायात (बाहरी) प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र को जिला निरीक्षक के पद पर तैनात किया है।