रिपोर्ट में नाम व उम्र गलत, परिजनों ने किया हंगामा, डाॅक्टर ने नहीं किया पोस्टमार्टम

12/11/2017 11:50:54 AM

पानीपत(राजेश):पानीपत रेलवे स्टेशन पर 12471 स्वराज एक्सप्रैस टे्रन में तबीयत बिगडऩे से हुई मौत के बाद रविवार को जब परिजन सिविल अस्पताल में शव लेने के लिए पहुंचे तो वहां पर परिजनों द्वारा मृतक व्यक्ति का नाम व उम्र गलत लिखने पर हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी के अनुसार गत सुबह स्वराज एक्सप्रैस ट्रेन में तीर्थ सिंह बांद्रा स्टेशन से अपने घर होशियारपुर, पंजाब जा रहा था, जिसकी ट्रेन में तबीयत बिगडऩे के कारण पानीपत स्टेशन पर मौत हो गई थी। 

मौत की सूचना मिलने पर तीर्थ सिंह के परिजन रविवार सुबह पानीपत सिविल अस्पताल में पहुंचे और डाक्टर को मृतक का आधार कार्ड दिया, आधार कार्ड और डाक्टर को दी गई रिपोर्ट के अनुसार मृतक की डिटेल उससे मैच नहीं कर रही थी, इस पर डाक्टर ने पोस्टमार्टम करने व शव को परिजनों को देने से मना कर दिया। वहीं, परिजनों ने जी.आर.पी. पर आरोप लगाते हुए जी.आर.पी. पर मृतक का नाम तीर्थ सिंह की जगह तीर सिंह और उम्र 53 की जगह 46 लिखी जाने पर रोष जताया। हंगामे को देखते हुए डाक्टर की टीम अपने कैबिन में चली गई। जिसके बाद जी.आर.पी. कर्मी द्वारा कागजों में तीर सिंह के बाद तीर्थ सिंह नाम किया और उम्र 46 से 53 करने के बाद डाक्टर ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजन होशियारपुर पंजाब ले गए