नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, भेजा जेल

11/22/2017 4:07:40 PM

टोहाना(वधवा):नौकरी दिलवाने के झांसे में फंसाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार गांव साहू निवासी बलजीत सिंह ने 28 अगस्त 2016 को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बहनोई गांव गढ़ी जिला पानीपत निवासी प्रवीन ने पोस्ट आफिस में पोस्ट मैन की नौकरी हेतु आवेदन किया था। जिस पर गांव भिमेवाला में राजकीय स्कूल में कार्यरत रामनिवास ने उसे नौकरी दिलवाने का वायदा किया व 3 लाख रुपए मांगे।

शिकायतकर्ता ने दी शिकायत में बताया था कि रिश्तेदारी होने के कारण वह झांसे में आ गया व 3 मार्च 2014 को डेढ़ लाख रुपए दे दिए। उसके बाद 50 हजार रुपए दोबारा से दिए। जब प्रवीन की परीक्षा का परिणाम आया तो वह परीक्षा में पास नहीं हुआ। उसने यह परीक्षा 27 अप्रैल 2014 को दी थी। उसके बाद पंचायत में 25 अपै्रल 2015 को 50 हजार की राशि का चैक दिया तथा शेष पैसों को 31 मई 2015 को देने का वायदा किया। 30 जुलाई 2015 को खाते में पैसे न होने के कारण बाऊंस हो गया। उन्होंने बताया कि बार-बार पैसे मांगने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा तब उसने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई। 5 अप्रैल 2017 को उसकी जमानत खारिज कर दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया है।