सरकारी अस्पतालों में लगेंगे टीके, स्कूलों की बढ़ेगी सुरक्षा

1/21/2018 3:12:53 PM

पानीपत(ब्यूरो): पानीपत में 9 माह से लेकर 15 साल तक के बच्चों को खसरा व रुबेला के फ्री इंजेक्शन लगाए जाएंगे। इस कार्य को स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग व पंचायती राज विभाग के साथ मिलकर पूरा करेगा। पंचायतें  में भी इसके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग के साथ मिलकर हर स्कूल व आंगनबाड़ी में जाकर बच्चों को खसरा के टीके लगाएगा। पानीपत के सिविल सर्जन डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि सरकार ने 2020 तक भारत को खसरा मुक्त करने का निश्चय लिया है। प्राइवेट अस्पतालों में खसरा का टीका 1 हजार रुपए का लगता है जिन्हें स्वास्थ्य विभाग अप्रैल से फ्री में लगाएगा। 

प्रदेशभर में लगातार हो रही रेप की घटनाओं को रोकने के लिए महानिदेशक बी एस. संधू ने कहा कि हरियाणा पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है।  उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस अपने सभी 18 स्कूलों में इसी शैक्षणिक सत्र से एक-एक काउंसलर रखेगी। एक करार के तहत डीएवी इन स्कूलों का संचालन कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार कानून भी बनाएगी। इधर, मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में एक उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाकर राज्य में कानून-व्यवस्था के हालात को लेकर चर्चा की। पुलिस अधिकारियों ने यमुनानगर और अन्य जगहों पर हुई क्राइम की घटनाओं से अवगत कराया।