गेस्ट टीचरों ने किया विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला

12/4/2017 2:51:22 PM

हिसार (विनोद सैनी): पीजीटी टीजीटी एसोसिएसन ने अपनी मांगो लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी दौरान टीचरों ने नारेबाजी करते हुए जिला उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएसन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मागों को पूरा नहीं किया गया तो वे एक यूनिट द्वारा चंडीगढ़ और पंचकूला में भी धरना शुरू कर देंगे। साथ ही जिला पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी।

हिसार के फुल्वारा चौक पर पीजीटी टीजीटी एसोसिएसन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मागों को पूरा नहीं किया गया तो एक यूनिट द्वारा चंडीगड पंचकूला में धरना दिया जाएगा। पीजीटी टीजीटी एसोएिशन के जिला प्रधान सुजीत कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार पीजीटी व टीजीटी की नियुक्ति नहीं कर रही है। सरकार कोर्ट का हवाला देकर नियुक्तियों को रोक रही है।



उन्होंने कहा कि सरकार कोर्ट के मामले में तेज के साथ कार्य किया जाए और जल्द ही नियुक्तियां खोली जानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कह कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी तो यूनिट द्वारा चंडीगड पंचकूला में धरना दिया जाएगा। इसके अलावा जिला पर धरना शुरु किए जाएगा।