हरियाणा की कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग

1/21/2018 4:28:22 PM

नई दिल्ली(कमल कंसल): रेप की घटनाओं से हरियाणा प्रदेश व प्रदेश की कानून व्यवस्था दोनों की हालत गंभीर हो गई है। इसी मुद्दे को मद्देनजर रखते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डीजीपी बीएस संधु सहित आईजी अधिकारी व सीआईडी के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की है। यह मीटिंग दिल्ली के हरियाणा भवन में करीब 1 घंटे तक चली। जिसके बाद डीजीपी संधु मीडिया के सामने आए।

हाई लेवल मीटिंग के बाद बोले डीजीपी बीएस संधु ने कहा, "रेप की वारदातों से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस सक्षम है। 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत पर फांसी के लिए हरियाणा सरकार आगामी बजट सत्र में बिल लेकर आएगी।"

डीजीपी ने रेप की घटनाओं के बाद पूरे प्रदेश में चलाए गए ऑपरेशन दुर्गा के अच्छे रिस्पांस मिलने की बात कही। उन्होंने कहा, "ऑपेरशन दुर्गा में नाजायज किसी को परेशान नहीं किया जाएग।"

गौरतलब है कि हरियाणा में चरमराई कानून व्यवस्था और रेप की घटनाओं को लेकर हरियाणा सरकार अब सख्त रवैया अपनाने का रुख अख्तियार कर रही है।