''लाइन लॉस कम होगा तो मिलेगी ज्यादा बिजली''

1/3/2018 2:13:25 PM

जुलाना(ब्यूरो):जुलाना को जुलाना सब-डिवीजन के बिजली कर्मचारियों की कार्यकारी अभियंता एम.एस. हुड्डा ने बैठक ली और कर्मचारियों को लाइन लॉस को किस तरह से बचाया जाए इसके बारे में टिप्स दिए। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की जुलाना सब-डिवीजन कार्यकारी अभियंता एम.एस हुड्डा ने ली बैठक में उपमंडल अधिकारी राजीव शर्मा, कनिष्ठ अभियंता एवं एरिया इंचार्ज मौजूद रहे। कार्यकारी अभियंता हुड्डा ने कर्मचारियों को बताया कि उनके एरिया में लाइन लॉस ज्यादा है इसलिए वे बढ़ रहे लाइन लॉस को कम करें। 

इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांव में कुंडी कनैक्शन पर रोक लगाने के लिए चोरी पकड़ें ताकि निगम का नुक्सान न हो। इसके अलावा अगर उनके एरिया में लाइन लॉस कम होगा तो उतनी ही ज्यादा ग्रामीणों और अन्य क्षेत्र में बिजली ज्यादा रहेगी। हुड्डा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह भी आदेश दिए कि वे गांव के सरपंचों से बातचीत करके अगर ग्रामीण अपने मीटर को बाहर निकलवाकर बिजली के पोल पर लगवाते हैं तो उन्हें आदर्श योजना में लाया जा सकता है जिससे उनका सरचार्ज माफ किया जा सके। इस मौके पर चंद्रभान जे.ई., गोपाल लाठर जे.ई., नरेंद्र लाइनमैन, राजेंद्र ए.एफ.एम., जयपाल ए.एफ.एम. आदि मौजूद रहे।