सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के काटे चालान

11/14/2017 12:48:25 PM

हिसार:धूम्रपान निषेध टीम ने माडल टाऊन मार्कीट निवासियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए माडल टाऊन मार्कीट, सैक्टर 16-17 मार्कीट व पुष्पा कॉम्प्लैक्स मार्कीट में धूम्रपान करने वाले व धूम्रपान सम्बन्धित खुला सामान बेचने वालों के 14 चालान काटकर 1570 रुपए की राशि एकत्रित की। टीम में नोडल आफिसर डा. दीपक चौधरी, फार्मासिस्ट राजन वर्मा तथा पुलिस कर्मचारी सिकंदर थे। यह टीम डिप्टी सिविल सर्जन डा. अर्चना सहगल के आदेश पर तैयार की गई। टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों को धूम्रपान न करने की सलाह दी तथा इनसे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में उन्हें जागरूक किया। धूम्रपान निषेध टीम ने मार्कीट में उन दुकानदारों के चालान काटे जो खुली सिगरेट बेचते हुए पाए गए।