जेई ने लगाई हाई कोर्ट में गुहार ,कहा - 7 साल में किये 30 ट्रांसफर

1/23/2018 4:56:38 PM

चंड़ीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा बिजली विभाग में कार्यरत एक जेई ने हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगाई है। जेई बीर सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करके अपने तबादले को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि विभाग में ये प्रावधान है कि ट्रांसफर में कम से कम 3 साल का गेप होना जरुरी है। लेकिन मेरी ईमानदारी से काम करने के तरीके से परेशान होकर अधिकारियों ने पिछले 7 सालों में 30  बार मेरा ट्रांसफर कर दिया है।
 
अधिवक्ता अशरद मोहम्मद के माध्यम से उन्होंने कहा की 6 सितम्बर 2010 को उन्होंने बिजली विभाग ज्वाइन किया था. जब से अब तक कई बार उनके ट्रांसफर हुए।  जब उन्हें रेवाड़ी से नारनौल भेजा गया तो उन्हें बिजली चोरी रोकने का जिम्मा दिया गया। उन्होंने वह 40 दिनों में 68 लाख रुपया की बिजली चोरी पकड़ी। जिसकी वजह से अधिकारियों को दिक्कत आने लगी और वो उनका ट्रांसफर करते रहे।