एम.डी.यू. के डी.डी.ई. में एडमिशन शैड्यूल जारी

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 12:44 PM (IST)

रोहतक(ब्यूरो):महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डी.डी.ई.) की आई.टी., मैनेजमैंट पाठ्यक्रमों- एम.टी.एम., एम.एच.एम., बी.टी.एम., बी.एच.एम., बी.एससी.-एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया पहले से पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए एडमिशन शैड्यूल जारी कर दिया गया है। डी.डी.ई. निदेशक प्रो. कुलदीप सिंह छिक्कारा ने बताया कि डी.डी.ई. के उपरोक्त आई.टी., मैनेजमैंट के पाठ्यक्रम में पहले से पंजीकृत विद्यार्थी बिना लेट फीस के 29 दिसम्बर 2017 तक अपने स्टडी सैंटर के माध्यम से एडमिशन फार्म व अन्य डाक्यूमैंट्स जमा करवा सकते हैं।

एडमिशन फार्म के साथ डिमांड ड्राफ्ट और अन्य जरूरी दस्तावेजों की हार्ड व साफ्ट कापी-एक्सल फॉर्मैट में 5 जनवरी 2018 तक जमा करवानी होगी। 500 रुपए लेट फीस के साथ एडमिशन फार्म 3 जनवरी 2018 तक स्टडी सैंटर के माध्यम से जमा किए जा सकेंगे तथा डिमांड ड्राफ्ट के साथ हार्ड व साफ्ट कापी 10 जनवरी 2018 तक जमा करवानी होगी। 1000 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 8 जनवरी 2018 तक स्टडी सैंटर के माध्यम से एडमिशन फार्म जमा होंगे तथा डिमांड ड्राफ्ट के साथ अन्य डाक्यूमैंट्स 15 जनवरी 2018 तक जमा करवाने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static