जाने-माने बदमाशों का गैंग हुआ मुठभेड़ में गिरफ्तार, कबूली कई वारदातें (VIDEO)

1/16/2018 5:02:21 PM

झज्जर(प्रवीन धनखर):  झज्जर की स्पेशल टास्क पुलिस फोर्स टीम ने जाने-माने मंजीत माहल गैंग के चार बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उनके हवाले से एक बाईक, चार पिस्टल व 20 कारतुस बरामद किए गए। ये बदमाश किसी की हत्या करने का प्लान बना रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बदमाशों ने पुलिस पुछताछ के दौरान अपने कई कारनामे कबूल किए है।

दरअसल, झज्जर पुलिस को ये सूचना मिली थी कि ये बदमाश किसी की हत्या करने की मंशा से रेवाडी से झज्जर आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर के सेक्टर 9 में नाकाबंदी कर इन बदमाशों को पकडने की प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार इन बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश की। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चारो बदमाशो को काबू किया।

बदमाशो के कब्जे से एक बाइक,चार पिस्टल व 20 कारतुस बरामद किए गए। इन बदमाशों की पहचान सचिन पुत्र नरेन्द्र निवासी गांव दादनपुर, दीपक  पुत्र ईश्वर निवासी गांव खरहर,अभिषेक निवासी बहादुरगढ़ तथा उत्तम पुत्र जगपाल निवासी गांव मलिकपुर के रूप में हुई है।