संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का अारोप

11/30/2017 10:40:02 AM

फरीदाबाद(सूरजमल):एनआइटी-2 में विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बिसरा रिपोर्ट आने पर ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआइटी-2 ई ब्लॉक निवासी दर्शन गेरा ने बेटी युक्ति गेरा की शादी दिसम्बर 2009 में एनआइटी-2 बी ब्लॉक निवासी सचिन के साथ की थी। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। 

उसने फोन पर कई बार इसकी जानकारी परिजनों को दी थी। दो दिन पहले ससुरालियों ने उन्हें बताया कि युवती की तबीयत खराब है और वह एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती है। मायके वाले वहां पहुंचे। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मायके वालों का आरोप है कि युवती की मौत सिर में चोट मारे जाने के कारण हुई है। बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी एसआइ रामनाथ के अनुसार बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह पता चल पाएगी।