किसी और ने नहीं छात्रों ने ही चुराए थे स्कूल के 22 कंप्यूटर(video)

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 03:14 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी):सोनीपत के सरकारी स्कूलों में से कंप्यूटर चुराने के लगातार सामने आ रहे मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यह चोरी कोई और नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ही कर रहे थे। पुलिस की पकड़ में आए तीनों चोर मुकेश, मंजीत और दीपक हैं। पुलिस ने इनसे 22 एलसीडी बरामद की हैं , कल तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना को शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग इसे एक दूसरे की लापहरवाही भी बता चुका है।
PunjabKesari
इन तीनों आरोपी छात्रों ने अपने ही सरकारी स्कूलों को अपने निशाने पर ले रखा था और लगातार छह स्कूलों से लाखों रूपए के सामान पर हाथ साफ कर चुके हैं।
PunjabKesari
जांच अधिकारी इंचार्ज सत्यवान ने बताया कि इन छात्रों ने पांच मार्च को धतूरी में सरकारी स्कूल से बायोमैट्रीक मशीन चोरी की और 11 जुलाई को लडसौली स्थित सरकारी स्कूल से 22 कम्पयूटर, बैटरी, सीपीयू व की-बोर्ड चोरी किए। इसके अतीरिक्त यह चोर गांव बली ब्रहामणान के सरकारी स्कूल से 8 कम्प्यूटर व बैटरी चोरी कर चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static