किसी और ने नहीं छात्रों ने ही चुराए थे स्कूल के 22 कंप्यूटर(video)

12/6/2017 3:14:21 PM

सोनीपत(पवन राठी):सोनीपत के सरकारी स्कूलों में से कंप्यूटर चुराने के लगातार सामने आ रहे मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यह चोरी कोई और नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ही कर रहे थे। पुलिस की पकड़ में आए तीनों चोर मुकेश, मंजीत और दीपक हैं। पुलिस ने इनसे 22 एलसीडी बरामद की हैं , कल तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना को शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग इसे एक दूसरे की लापहरवाही भी बता चुका है।

इन तीनों आरोपी छात्रों ने अपने ही सरकारी स्कूलों को अपने निशाने पर ले रखा था और लगातार छह स्कूलों से लाखों रूपए के सामान पर हाथ साफ कर चुके हैं।

जांच अधिकारी इंचार्ज सत्यवान ने बताया कि इन छात्रों ने पांच मार्च को धतूरी में सरकारी स्कूल से बायोमैट्रीक मशीन चोरी की और 11 जुलाई को लडसौली स्थित सरकारी स्कूल से 22 कम्पयूटर, बैटरी, सीपीयू व की-बोर्ड चोरी किए। इसके अतीरिक्त यह चोर गांव बली ब्रहामणान के सरकारी स्कूल से 8 कम्प्यूटर व बैटरी चोरी कर चुके हैं।