हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का मामला, हरियाणा व पंजाब को नोटिस

1/22/2018 2:43:01 PM

चंडीगढ़(ब्यूरों): चंडीगढ़ में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने से ठप्प पड़े काम को दोबारा शुरू करवाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील स्वतंत्र राय ने दायर की थी। याची ने हाईकोर्ट को बताया था कि हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने से आपराधिक वारदातों में कमी आएगी। जिसपर हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को फटकार लगाते हुए जवाब तलब किया था।

हाईकोर्ट की फटकार के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने मामले में गम्भीरता दिखाते हुए दिल्ली की एक कम्पनी को हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने का कांट्रैक्ट दे दिया और चंडीगढ़ में काम शुरू हो गया।

वहीं, इस जानकारी के बाद कोर्ट को बताया गया कि हरियाणा व पंजाब में भी हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने का काम ठप्प पड़ा है। हाईकोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सख्त हिदायत के बाद भी राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही हैं। हाईकोर्ट ने हरियाणा व पंजाब को इस मामले में प्रतिवादी बनाते हुए नोटिस जारी कर जवाब दायर करने के आदेश दिए।