अब अपराधियों की खैर नहीं, पलक झपकते घटनास्थल पर पहुंचेगी पुलिस

1/23/2018 4:23:20 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव):साइबर सिटी गुरुग्राम में अपराधियों की अब खैर नहीं। पुलिस प्रशासन क्राइम की बढ़ती वारदातों को पर नकेल कसने के लिए बढ़ा कदम उठाया है। गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को पुलिस की प्रहरी विंग की लॉन्चिंग की। ये विंग इतनी जोशीली और फुर्तीली है कि पलक झपकते ही वारदात स्थल पर पहुंच जाएगी। गुरुग्राम की सड़कों पर बाइक पर सवार अब ये पुलिस की 60 टीमें नजर आएंगी। आपको बता दें कि हौंडा मोटर साइकिल कंपनी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबलिटी के तहत गुरुग्राम पुलिस को सेफ्टी लाइट्स और सायरन से लैस 60 बाइक्स दी गई हैं। 

गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने ये जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गुरुग्राम वासियों की ये शिकायत रहती है कि पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देने के बाद मौका ए वारदात पर देरी से पहुंचती है। इसके अतिरिक्त पुलिस के पास यातायात के साधनों की कमी देखने को भी मिलती है।

ऐसे में पुलिस की ये क्विक रिस्पॉन्स टीम पुलिस की भूमिका को सशक्त बनाएगी। ये विंग शहर में जाम की झाम को चीरते हुए घटनास्थल पर पहुंचेगी।