शहर की सुंदरता को लेकर सड़को पर उतरे अधिकारी, अवैध होर्डिंग्स हटवाए

12/14/2017 8:06:02 PM

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती):अापने शोले फिल्म का वो डाॅयलाॅग तो सुना ही होगा कि बेटा सो जा वरना गब्बर अा जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अ्भियान के चलते रेवाड़ी में पिछले कुछ दिनों से एेसा ही चल रहा है। परिषद की जेसाबी और ट्रैक्टर कोे देखते ही बजारों के बीच रेहड़ी लगाने वाले और अवैध अतिक्रमणकारी भाग पड़ते हैं। कब्जाधारियों में बस इस बात की सुगबुगाहट रहती है कि कब नगर परिषद का ईओ आ जाए और हमें भागना पड़े।बता दें उपायुक्त के आदेश के बाद नगर परिषद द्वारा अभियान शुरू किया गया है।

जिसके बाद शहर की तस्वीर कुछ बदली बदली सी नजर आने लगी है और चंद फुट तक सिमटकर रह गए बाजार भी अब खुले खुले दिखाई पड़ रहे हैं, जिससे लोगों ने रैहत की सांस ली है। उन्होंने कहा परिषद की तरफ से उठाया गया कदम काबिले तारीफ है।अाज भी ईओ मनोज यादव के नेतृत्व में निगम टीम ने शहर के नाईवाली चौक से   कार्रवाई की और लगे अवैध होर्डिंगस हटावाए। उन्होंने कहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। शहर की सुंदरता में कोढ़ किसी  भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।