सरेआम चलाई जा रही हैं ट्रैक्टर में ओवरलोड ट्रालियां, विभाग ने मूंदी आंखे

11/12/2017 7:25:10 PM

पानीपत(धरणी): यातायात पुलिस के लापरवाही के चलते कोहरे के इन दिनों में ट्रैक्टर चालक ओवरलोड ट्रालियां जोड़कर चल रहे हैं। हालांकि हरियाणा डीजीपी ने मौसम को देखते हुए पुलिस को स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि सड़कों पर विशेष सावधानी व चौकसी बरती जाए। इसके बावजूद भी ट्रैक्टर चालक गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रालियां बांधकर जीटी रोड पर चल रहे हैं, इतना ही नहीं एक ट्रैक्टर में दो दो ट्रालियां बांधकर चलाई जा रही हैं। यातायात पुलिस मूक दर्शक बनकर तमाशा देखती रहती है।



जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने भी ओवरलोड वाहनों पर सख्ती के आदेश दे रखे हैं, लेकिन इन सबसे बेखौफ चालक अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों को जीटी रोड पर तीव्र गति से दौड़ाते हुए देखे जा सकते हैं। हैरानी की बात यह है कि ये चालक सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए वाहन के पीछे कोई भी रिफलेक्टर नहीं लगाते है। वहीं, दो पहिया वाहनों की छोटी सी लापरवाही पर चालान काटने वाली ट्रैफिक पोलिस ट्रैक्टर चालकों को देखकर आंखें मूंद लेते हैं। वहीं कुछ ट्रैक्टर चालक म्यूजिक सिस्टम बांधकर शोर-शराबे के साथ ट्रैक्टर चलाए पाए जाते हैं।