आधारकार्ड से लिंक हुए पैंशनधारकों की पैंशन जारी

12/22/2017 12:47:53 PM

रोहतक(ब्यूरोे):सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अंतर्गत सभी योजनाओं में  पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने आधार कार्ड व बैंक खाते जोडऩे के निर्देशानुसार जिला के 17 हजार 822 लाभपात्रों की अगस्त माह की पैंशन रोक दी गई थी। जिन लाभपात्रों ने 5 दिसम्बर तक अपने बैंक खाते आधार कार्ड की प्रति जमा करवा दी है, उनकी पैंशन भेज दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अश्विनी मदान ने बताया कि ऐसे लाभपात्रों की दिसम्बर माह की पैंशन के साथ उनका एरियर भी खातों में डाल दिया गया है।

अब तक 3086 लाभपात्रों ने आधार कार्ड व बैंक खाते की प्रति विभाग में जमा नहीं करवाई है, केवल उनकी पैंशन पर रोक लगाई हुई है। शेष की पैंशन व एरियर राशि भेजी जा चुकी है। उनकी सूची शहरी क्षेत्रों में नगर पार्षद और ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच के पास भेज दी गई है। पात्र व्यक्ति इन सूचियों में अपने नाम चैक कर सकते हैं। वे लाभपात्र जो अब तक अपना आधार कार्ड व बैंक खाते की कापी जमा नहीं करवा सके हैं, वे अपनी पैंशन शुरू करवाने व एरियर का भुगतान करवाने के लिए जल्द से जल्द आधार कार्ड व बैंक खाते का लिंक करवाकर प्रति कार्यालय में जमा करवा दें अन्यथा उनकी पैंशन स्थायी रूप से रोक दी जाएगी।