आधार सैंटर में फार्म न होने से लोग परेशान

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 11:14 AM (IST)

रतिया(झंडई):स्थानीय नगरपालिका कार्यालय के बेसमैंट में बने आधार सैंटर में पिछले कई दिनों से आधार कार्ड दुरुस्त करवाने के लिए उपयोग में आने वाले फार्म न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरन लोगों को बाहर की दुकानों से पैसे खर्च कर फार्म लाने पड़ रहे है, जोकि नगरपालिका कार्यालय में नि:शुल्क दिए जाते थे। लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी फार्म उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे, जिसके चलते लोगों ने जिला उपायुक्त से फार्म उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई है।शहरवासियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा नए आधार कार्ड बनवाने व आधार में त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए नगरपालिका के बेसमैंट में एक आधार सैंटर बनाया गया है

जहां पर नए आधार कार्ड भी बनाए जाते हैं और कमियों को दुरुस्त करने के लिए उक्त फार्म भरा जाता है। सरकार द्वारा जनता को फार्म भरने की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती है लेकिन पिछले 2 महीनों से उक्त फार्म सैंटर में उपलब्ध नहीं है जिससे मजबूरन लोगों को प्रति फार्म 10 रुपए खर्च कर बाहर से फार्म लाना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि वे कई बार इस मामले की शिकायत प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद फार्म उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे। उन्होंने जिला उपायुक्त से उक्त फार्म उपलब्ध करवाने की मांग की है। वहीं जब इस बारे में आधार सैंटर के इंचार्ज संग्राम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फार्म पिछले काफी समय से नहीं आ रहे है जिसकी रिपोर्ट वे कई बार उच्चाधिकारियों को दी है लेकिन अभी तक फार्म नहीं भेजे गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static