सैलरी ना मिलने पर व्यक्ति ने निगला जहर, मौत

12/5/2017 10:29:01 AM

जींद(का.प्र.):घोघडिय़ां गांव के एक व्यक्ति ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक फूड एंड सप्लाई के गोदाम में चौकीदार के पद से 4 महीने पहले हटा दिया गया था और उसे पिछले 4 माह की सैलरी भी नहीं मिली थी। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार घोघडिय़ां गांव के रामबीर उर्फ रामू ने गत सुबह सल्फास की गोलियां खा लीं। परिजनों द्वारा उसे जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पी.जी.आई. रोहतक में उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई राजेंद्र ने बताया कि रामबीर पिछले 15 सालों से अनुबंध आधार पर बड़ौदा के निकट फूड एंड सप्लाई के गोदाम में चौकीदार था। 

लगभग 4 माह पहले रामबीर को चौकीदार की नौकरी से हटा दिया गया था और उसे पिछले 4 माह की तनख्वाह भी नहीं मिली थी। इससे वह परेशान चल रहा था। उसके परिवार में 5 बेटियां तथा 1 बेटा है। रोजगार छिन जाने तथा अार्थिक तंगी से जूझ रहे उसके भाई रामबीर ने सल्फास की गोलियां निगल कर आत्महत्या कर ली। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस सिलसिले में उचाना थाना के जांच अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि परिजनों ने अार्थिक तंगी आत्महत्या का कारण बताया है लेकिन किसी पर कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।