पुलिस को मिली सफलता, 35 लाख की स्मैक अौर 2 पिस्तौल सहित 3 गिरफ्तार

11/13/2017 4:20:03 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): रोहतक पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जहां 350 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को काबू किया, वहीं 2 युवकों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की है ताकि दोनों मामलों में अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी ली जा सके। रोहतक के एसपी पंकज नैन ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि शहर में रामजोहड़ी के पास नशे का कारोबार होता है।

इस आधार पुलिस ने टीम का गठन कर रेड की। जिसमें एक खिलावार नामक युवक को गिरफतार किया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से लगभग 350 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस स्मैक की कीमत लगभग 35 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि खिलावर पंजाब से स्मैक लेकर आता था और रोहतक शहर में सप्लाई करता था। 

वहीं दूसरे मामले में नैन ने बताया कि पुलिस को एक ओर गुप्त सुचना मिली थी कि दो युवक अवैध हथियार लिए हुए हैं, जिनका इस्तेमाल वे किसी अपराधिक घटना में करने वाले थे। लेकिन पुलिस ने समय रहते अपराध जांच शाखा एक की टीम ने राहुल व ललीत को गिरफ्तार किया और उनसे दो अवैध पिस्तौल भी बरामद कर लिए हैं।