राम रहीम से जेल में मिलने पहुंचे बेटा-बेटी और दामाद, दिए गर्म कपड़े

1/2/2018 9:21:33 PM

रोहतक: डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने जहां वर्ष 2017 का जश्न डेरे में भी अनुयायियों के साथ मनाया था। इस बार गुरमीत ने नया वर्ष जेल की सलाखों के पीछे अकेलेपन में मनाया। नए वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए सोमवार दोपहर परिवार के सदस्य सुनारिया जेल में पहुंचे, जिसमें बेटा जसमीत, बेटी अमरप्रीत, दामाद सन-ए-मीत, बेटी चरणप्रीत और पुत्रवधु उसनमीत शामिल थे। सूत्रों की मानें तो नए वर्ष के पहले दिन परिवार के सदस्यों से मिलने के दौरान गुरमीत भावुक हो गया और उसके चेहरे पर उदासी भी साफ झलक रही थी।

जेल प्रशासन ने परिवार के सदस्यों की तलाशी लेने के बाद जेल में मुलाकात करवाई। परिवार के सदस्यों ने काफी देर तक गुरमीत से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान परिवार के सदस्यों ने हाई कोर्ट में ठोस पैरवी के चलते राहत की उम्मीद मिलने का भरोसा भी दिया। इससे पहले गत वीरवार को गुरमीत से परिवार के सदस्यों ने मुलाकात की थी। गुरमीत को परिवार ने कुछ गर्म कपड़े भी दिए थे, ताकि सर्दी से राहत मिल सके। बता दें कि दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने 28 अगस्त 2017 को 10-10 साल की सजा सुनाई थी।