रोडवेज चालक ने लगाया ग्रामीणों पर जबरन बस रुकवाने का आरोप, मामला दर्ज

1/12/2018 3:08:03 PM

रेवाड़ी(ब्यूरो):हरियाणा रोडवेज के चालक मनोज कुमार यादव निवासी गुढ़ा कनीना ने गांव टूमना के खिलाफ कोसली थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। उसने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों ने उसकी बस को जबरन गांव टूमना में रोक लिया और उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दी। पुलिस ने परमानंद, मुकेश यादव सहित 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इधर, गांव टूमना के ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि बस ड्राइवर अपनी बस को दड़ौली से मोड़ कर वाया खुशपुरा होते हुए टूमना नहीं लाया, बल्कि अपनी बस को दड़ौली से सीधा नवनिर्मित रोड से टूमना ले आया।

 ग्रामीणों की यह मांग थी कि बस को पूर्व की तरह दड़ौली से वापस कर खुशपुरा के रास्ते टूमना लाया जाए। बुधवार को बस प्रात: 9 बजे टूमना पहुंची तो ग्रामीण सड़क पर जमा हो गए तथा बस को कोसली की ओर नहीं जाने दिया। सूचना के बाद कोसली पुलिस के प्रभारी एस.एच.ओ. धर्मबीर मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बस को कोसली की ओर रवाना करवाया लेकिन चालक ने बाद में उपरोक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। आरोपित ग्रामीणों ने कहा कि उनके खिलाफ गलत केस दर्ज करवाया गया है।