प्रदूषण नियत्रंण के लिए एस.डी.एम. ने होटल व ढाबों पर की छापेमारी

11/13/2017 12:26:24 PM

चरखी दादरी(राजेश):उपायुक्त विजय कुमार सिदप्पा के आदेशानुसार प्रदूषण नियत्रंण के लिए रविवार को नायब तहसीलदार जगदीश चंद्र के नेतृत्व में एक टीम ने शहर के विभिन्न होटल, रैस्टोरैंट और ढाबों पर छापा मारा। टीम ने तंदूर में जलाए जाने वाले कोयले के कारण होने वाले प्रदूषण की जांच की और  होटल व ढाबों आदि में तंदूर बंद करवाए। जानकारी देते हुए एस.डी.एम. ओमप्रकाश देवराला ने बताया कि एन.जी.टी. द्वारा हाल ही में बढ़ते प्रदूषण के मामले में दिए गए निर्देशों को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया है। 

जिसने शहर में रोहतक रोड, बस स्टैंड, रेलवे रोड, लोहारू रोड आदि स्थानों पर चल रहे होटल व ढाबो में जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि वहां तंदूर में कोयले का प्रयोग हो रहा है, जिसके कारण वातावरण में प्रदूषण होता है और वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसे रोकना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिन होटल व ढाबों में तंदूर में कोयला जलाया जा रहा था उन्हें बंद करवा दिया गया है और उन्हें आगामी आदेशों तक ऐसा न करने की चेतावनी दी गई है।