15 फरवरी से 4 जिलों में शुरू किए जाएंगे सरकारी भोजनालय : सैनी

1/19/2018 1:27:34 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो):श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अंत्योदय आहार योजना के तहत हिसार, यमुनानगर, गुरुग्राम तथा फरीदाबाद में श्रमिकों को शुद्ध एवं पोषाहार उपलब्ध करवाने के लिए 15 फरवरी से सरकारी भोजनालयों की शुरूआत की जाएगी। इससे पहले ऐसा भोजनालय सोनीपत में चल रहा है। सैनी ने यह जानकारी श्रम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि ऐसे सरकारी भोजनालयों को प्रदेश के सभी जिलों में खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के पंजीकरण के लिए कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के आदेश दिए।

श्रम मंत्री ने श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मामलों के शीघ्र निपटान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विवाह से 3 दिन पूर्व कन्यादान राशि घर पर पहुंचाने, कर्मचारियों की भर्ती तथा श्रमिक को सिलाई मशीनों का वितरण जैसे कार्यों में तेजी लाने को कहा है। उन्होंने कहा श्रमिकों को जागरूक करने के लिए नारायणगढ़ में 19 जनवरी, सिवानी में 28 जनवरी, नूंह में 17 फरवरी, पानीपत में 11 मार्च, रेवाड़ी में 25 मार्च, जींद में 8 अप्रैल, रोहतक में 6 मई, झज्जर को 20 मई, सिरसा में 31 मई तथा हथीन में 10 जून को श्रमिक जागरूकता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।