बिना मीटर रीडिंग लिए बने बिजली बिल, ग्रामीण भड़के, की नारेबाजी

11/23/2017 2:46:12 PM

कौल(बलवान):गांव कौल में जब बिजली निगम के बिल वितरित करने कर्मचारी पहुंचे तो बिल लेने वाले लोगों की भीड़ तो उमड़ पड़ी लेकिन जब एक-एक कर सभी ने बिजली बिल चैक किया तो पैसे देख लोगों के होश उडऩे लगे। ज्यादातर लोगों के 2 महीने का बिजली बिल 10-15 हजार के बीच आया हुआ है, जिसे देख लोग भड़क उठे और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। लोगों ने भाकियू के ब्लाक प्रधान पिरथी सिंह व ग्रामीण प्रधान कृष्ण कुमार के नेतृत्व में महिला मंडल कौल स्थित चौक पर बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया और बिजली के बिल न भरने का ऐलान भी किया।

कृष्ण कुमार, धर्मपाल फौजी, राजबीर सिंह, प्रवीन कुमार, दलेल सिंह, मनसा, रविंद्र ने बताया कि वे हर माह अपना बिजली का बिल समय पर भुगतान कर रहे हैं, लेकिन विभाग ने मीटर रीडिंग की जांच किए बिना ही बिल बनाकर लोग को वितरित कर दिए, जो गलत है। विभाग का यह रवैया सरकार की योजनाओं को बदनाम करने पर तुला हुआ है, जिसको लोग किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे। जब तक बिल ठीक नहीं होंगे, तब तक वे इस बिल की अदायगी नहीं करेंगे। फिर भी विभाग का यही रवैया रहा तो ग्रामीण अपने-अपने मीटर उतार कर फैंकने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही उनके बिजली के बिल ठीक नहीं किए गए तो वे कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों की होगी। जब इस बारे ढांड बिजली निगम के एस.डी.ओ. सेवा दास कम्बोज से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आडिट टीम ने पिछले 2 वर्ष का रिकार्ड चैक किया जिस उपभोक्ता का न्यूनतम से भी कम औसत पाई गई उन उपभोक्ताओं पर इस प्रकार का चार्ज डाला गया है।