26 जनवरी तक प्रदेश को किया जाएगा पालीथिन मुक्त

12/30/2017 12:31:02 PM

नारनौल(ब्यूरो):जिले को 26 जनवरी 2018 तक पालीथिीन मुक्त करने के लिए शुक्रवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में खंड नारनौल के पंच, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से जुड़े अमले का एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें भारी संख्या में पंच, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता जागरूक ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी गोबिन्द राम शर्मा ने सभी उपस्थित जन समूह को आह्ववान किया कि हरियाणा सरकार ने 26 जनवरी 2018 तक पालीथिन मुक्त करने का निर्णय लिया है। 

हम सभी मिलकर जिला महेंद्रगढ़ के सभी गांवों को 26 जनवरी 2018 तक हर हालत में पालीथिन मुक्त करने का अथक प्रयास करेंगे। इसके लिए सभी पंचायतें गांवों में मुनादी करवाएंगी, प्रचार-प्रसार करवाएं तथा लोगों को पालीथिन की थैली बाहर न फैंकने के लिए प्रेरित करेंगी। सभी पालीथिन की थैलियां घर में एकत्रित करेंगे और सरपंच के पास जमा करवाएंगे। इसके लिए सरपंच उन्हें उन के बदले कुछ पैसे भी देंगे बाद में सरपंच उन थैलियों को रेवाड़ी में स्थित पालीथिन रिसाइकिंलिंग करने वाली कम्पनी को बेच देंगे। कोई भी ग्रामीण पालीथिन को बाहर न फैंके। खंड नारनौल के भूषण खुर्द, शोभापुर, महरमपुर व कोजिन्दा के सरपंचों ने कहा कि वे 10 जनवरी 2018 तक गांवों को पालीथिन मुक्त करने को पूर्ण प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित जनों का आह्ववान किया कि खुले में शौच मुक्त के स्टेटस को बरकरार रखना है, इसके लिए गांवों में गठित निगरानी कमेटियों को सक्रिय रखने को कहा तथा ठोस एवं तरल कचरा के निपटारे के लिए सभी सरपंचों को सुझाव दिया कि वे महात्मा गांधी नरेगा स्कीम के अन्तर्गत गंदे पानी की निकासी तथा थ्री पोंड सिस्टम के जरिए उसे ट्रीट कर पौधों में पानी देने में, चिनाई के कार्य में प्रयोग कर सकते हैं तथा घरों से ठोस कचरा एकत्रित कर उसे गलनशील, अगलशील तथा पत्थर व कांच अन्य धातुओं को अलग-अलग कर गलनशील कचरे से जैविक खाद बनाने का सुझाव दिया। इससे वातावरण व गांव साफ-सुथरा होगा, बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर सी.एम.ओ. कार्यालय से आए डा. ने भी अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी ने भी आश्वासन दिया के वे स्कूली बच्चों को बताएंगे ताकि वे अपने घर में तथा गांव में जाकर ग्रामीण को जागरूक करेंगे जिससे गांवों को पालीथिन मुक्त करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर खंड कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा स्वच्छ भारत मिशन के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।