एम्बुलैंस की चपेट में आने से छात्र घायल

11/14/2017 1:26:15 PM

महेंद्रगढ़(मोहन):महेंद्रगढ़ के उप नागरिक अस्पताल में बाइक सवार एक युवक को अस्पताल परिसर में ही चल रही अवैध रूप से एम्बुलैंस गाड़ी ने चपेट में ले लिया। घायल छात्र ने बताया कि जब वह दोपहर बाद ट्यूशन से वापस अस्पताल परिसर में घर लौट रहा था तो इसी दौरान अचानक तेजगति से एम्बुलैंस चालक प्रताप सिंह ने मोड़ते समय बाइक को चपेट में ले लिया। छात्र घायल हो गया, वहीं उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे उपचार के लिए अस्पताल मे लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सैंटर रैफर कर दिया। घायल छात्र की माता नीलम देवी ने बताया कि इस तरह के हादसे पहले भी अस्पताल परिसर में कई बार हो चुके हैं।

यहां पर अवैध रूप से लगभग 6-7 एम्बुलैंस बिना विभाग की परमिशन के खड़ी रहती हैं। इस दौरान कोई एमरजैंसी आने पर एम्बुलैंस चालक एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो जाते हैं। शहर के लोग भी इस बारे में संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों व उपायुक्त नारनौल को भी इस बार अवगत करवा चुके हैं परंतु इन लोगों को विभाग द्वारा कई बार चेतावनी दी गई है लेकिन उसके बाद भी यह लोग मनमानी करते हैं। मरीजों को एक से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए 3-3 गुणा अधिक पैसा वसूलते हैं। परिजनों ने विभाग व स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि चल रहे इन अवैध एम्बुलैंस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।