स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पूरी तरह से लागू होगी : राजकुमार सैनी

12/11/2017 12:09:07 PM

कैथल(सुखविंद्र):भाजपा किसान मोर्चा कैथल जिला कार्यकारिणी की बैठक भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अजीत चहल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा राजकुमार सैनी उपस्थित रहे। बैठक में किसान मोर्चा को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में किसान मोर्चा द्वारा किए गए कार्यों बारे जानकारी दी गई व जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों को पार्टी द्वारा किसान मोर्चा के लिए दिए गए आगामी कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी निश्चित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए राजकुमार सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार देश में व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है। 

प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने किसानों की भलाई के लिए अनेक कदम उठाए हैं। स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट पूरी तरह से लागू होगी। गेहूं का समर्थन मूल्य 1735, रुपए प्रति किंव्टल गन्ने का समर्थन मूल्य 330 रुपए प्रति किंव्टल, दालों के मूल्य में बढ़ौतरी, धान के समर्थन मूल्य में 90 रुपए प्रति किंव्टल की बढ़ौतरी, धान की पराली की 550 रूपए प्रति किंव्टल की सरकार द्वारा खरीदे जाने की घोषणा सभी किसान हित में किए गए कार्य स्वामीनाथन रिपोर्ट का हिस्सा है। फसल बीमा योजना के तहत किसानों को प्रदेश में करीब 3000 करोड़ रुपए का मुआवजा देने का काम किया गया है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सचिव बलकार गोलन, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जंगीर सिसला, सुरेन्द्र गुर्जर, गुरनाम जाजनपुर, रोहतास राणा, मुनीष कठवाड़, सुभाष बोदला, नरेश प्रजापत, जसमेर फिरोजपुर, रमेश कुंडू, संदीप कुकर कंडा, कुलदीप चहल, सुरेश व दिलबाग बालू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।