गुरुग्राम में स्वाइन फ्लू की दस्तक, 43 वर्ष के मरीज की मेदांता में मौत

1/18/2018 3:16:05 PM

गुडग़ांव(ब्यूरो):सीजन की शुरूआत में ही स्वाइन फ्लू से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक भूपेंद्र यादव अलवर का रहने वाला था व मेदांता अस्पताल में इलाज करवा रहा था। 15 जनवरी को अचानक सांस लेने में दिक्कत के चलते उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था। भूपेंद्र यादव की मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। भूपेंद्र को कई दिन से सांस लेने की समस्या थी, जिसकी जांच के बाद पाया गया कि वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित है।

डा. बी के राजौरा ने बताया कि मरीज के फेफड़ों में पानी भरा था व खून की उल्टियां भी हो रही थी। इलाज से पूर्व ही मरीज के कई अंग फेल हो चुके थे। इसमें किडनी फेफड़े व हार्ट भी शामिल था। बताया जाता है कि उसे कई दिनों तक वैंटीलेटर पर रखा था। इस दौरान उसका इलाज भी जारी था, लेकिन शरीर में फैल चुके संक्रमण के कारण आखिरकार उसे बचाया नहीं जा सका। अब तक स्वाइन फ्लू के 5 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। मेदांता में दाखिल मरीज अलवर का था। स्वाइन फ्लू से मौत के बाद सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया हैं।