ढाबे पर चलता था नशीले पदार्थ का कारोबार, एक आरोपी काबू

12/24/2017 12:06:33 PM

हिसार(ब्यूरो): नैशनल हाईवे पर ट्रक चालकों द्वारा नशीला पदार्थ ढाबों पर दिया जाता है और ढाबे पर काम करने वाले युवक यह नशा अन्य ट्रक वालों को सप्लाई करता है। यह खुलासा नशीले पदार्थ की तस्करी में पकड़े गए 3 युवकों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिमांड पर लेने के दौरान हुआ। गौरतलब है कि 2 दिन पहले बरवाला एरिया में स्पैशल स्टाफ पुलिस ने 2 युवकों को कार में 75 किलो डोडा पोस्त ले जाते हुए पकड़ा था। यह युवक बरवाला में एक ढाबा चलाते हैं और यह नशीला पदार्थ भी वहीं ले जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए गांव जांडली निवासी सुनील और गांव सोगरी निवासी अशोक की गिरफ्तारी के बाद गांव लितानी निवासी कुलदीप उर्फ लीला को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह यह नशे का सामान ट्रक वालों से लेकर ढाबों पर ही आने वाले अन्य ट्रक चालकों को सप्लाई करते हैं। 

कुलदीप उर्फ लीला से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मैंने किसी ट्रक वाले से यह चूरापोस्त मोल ली थी जिसको मैंने सुनील व अशोक को 20 लाख रुपए में बेच दी थी। रिमांड उपरांत सुनील, अशोक व कुलदीप उर्फ  लीला को आज पेश अदालत किया गया। अदालत के आदेशानुसार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुराना बस अड्डा चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. जयपाल मेहरा ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपी सुनील कुमार, अशोक कुमार व कुलदीप उर्फ लीला को हिसार इलाका मैजिस्ट्रेट सुधीर कुमार की अदालत में पेश किया। जहां पर अदालत ने इन तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।