मौसम ने ली करवट, 14 दिसम्बर तक हल्की बारिश की संभावना

12/11/2017 5:59:43 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज):हरियाणा कृषि विज्ञान केंद्र हिसार के दिशानिर्देश अनुसार प्रदेश में मौसम पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज रात्रि से 14 दिसम्बर तक मध्य हल्की बारिश की संभावना बताई गई है। जिसके चलते विभाग ने प्रदेश के किसानों को  सचेत किया है कि वह इस अंतराल में सावधानी बरते।

गौरतलब है कि अाज दोपहर से मौसम ने करवट ली है जिसके चलते अाज अासमान में बादल छाए रहे जिन पर सूरज भी अपनी किरण नहीं बिखेर सका। 

इस मामले में भिवानी कृषि विशेषज्ञ डॉ अत्तर सिंह ने बताया कि आज रात्रि से 14 दिसम्बर तक मौसम खराब रहेगा। मौसम का असर खेती पर पड़ सकता है। इस मामले में किसान सावधान रहे तो नुकसान से बचा जा सकता है। इसलिए किसान पछेती गेहूं की बिजाई न करे तथा गेहूं, सरसों, चने व अन्य फसलों में सिंचाई रोक लें। यही नहीं उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसलों में दवा का छिडकाव भी न करे। पशुपालकों से अपील की है कि मौसम पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंड बढ़ेगी, इसलिए पशुओं के प्रति भी ध्यान रखे।