पैसेंजर ट्रेनें रद्द होने से यात्री परेशान

12/30/2017 12:37:23 PM

बहादुरगढ़(ब्यूरो):दिल्ली-फिरोजपुर पैसेंजर के रद्द होने के बाद से रोहतक-दिल्ली रूट पर यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। काफी तादाद में लोग इस ट्रेन से आवागमन करते हैं। इस गाड़ी के रद्द होने से सुबह के वक्त चलने वाली एक्सप्रैस गाडिय़ों पर भी दबाव बढ़ गया है। जिन स्टेशनों पर एक्सप्रैस ट्रेनें नहीं रुकती वहां पर भी कुछ लोग चेन पुल कर ट्रेनों को रोक रहे हैं। जिससे हादसा होने का अंदेशा लगातार बना रहता है, वहीं आने-जाने वाले रेल मुसाफिरों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है। 

बहादुरगढ़ के हजारों लोग काम-काज के सिलसिले में दिल्ली और रोहतक की तरफ से जाते हैं। अधिकांश यात्री सुबह के वक्त आने वाली फिरोजपुर पैसेंजर से अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। सॢदयों में हर वर्ष इस गाड़ी को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया जाता है। इस बार भी 15 फरवरी 2018 तक इस गाड़ी के पहियों पर ब्रेक लगा दिए गए हैं। इस गाड़ी के रद्द होने के बाद से नौकरी पेशे वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इसलिए अब इन यात्रियों को सुबह के वक्त आने वाली गोरखधाम, छिंदवाड़ा आदि एक्सप्रैस गाडिय़ों में सवार होकर रोहतक की तरफ जाना पड़ता है। इस वजह से इन गाडिय़ों को खरावड़, इस्माइला जैसे न रुकने वाले स्टेशन पर भी रु कना पड़ रहा है। 


देरी से चल रही कई ट्रेनें 
शुक्रवार को रोहतक-दिल्ली रेलमार्ग पर कई गाडिय़ां लेट रही। सिरसा एक्सप्रैस अपने निर्धारित समय से 35 मिनट देरी से चल रही थी तो गोरखधाम एक्सप्रैस 2 घंटे लेट थी। ङ्क्षछदवाड़ा एक्सप्रैस 1 घंटा 45 मिनट, जबकि कुछ अन्य गाडिय़ां भी काफी देरी से चल रही थी। गाडिय़ों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को स्टेशनों पर काफी देर खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। दैनिक यात्री मनीषा ने कहा कि सुबह स्टेशन पर आई तो पता चला कि गोरखधाम गाड़ी काफी लेट है। इस कारण रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जाना पड़ा। वहां से रोहतक के लिए बस पकड़ी। समय काफी बर्बाद हो गया, इस कारण समय पर आफिस नहीं पहुंच सकी। 


देरी से चल रही कई ट्रेनें 
शुक्रवार को रोहतक-दिल्ली रेलमार्ग पर कई गाडिय़ां लेट रही। सिरसा एक्सप्रैस अपने निर्धारित समय से 35 मिनट देरी से चल रही थी तो गोरखधाम एक्सप्रैस 2 घंटे लेट थी। ङ्क्षछदवाड़ा एक्सप्रैस 1 घंटा 45 मिनट, जबकि कुछ अन्य गाडिय़ां भी काफी देरी से चल रही थी। गाडिय़ों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को स्टेशनों पर काफी देर खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। दैनिक यात्री मनीषा ने कहा कि सुबह स्टेशन पर आई तो पता चला कि गोरखधाम गाड़ी काफी लेट है। इस कारण रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जाना पड़ा। वहां से रोहतक के लिए बस पकड़ी। समय काफी बर्बाद हो गया, इस कारण समय पर आफिस नहीं पहुंच सकी।